PATNA: जल जीवन हरियाली के तहत होने वाली मानव श्रृंखला की तैयारियों की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित सभा कक्ष में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व हुई.
इस बैठक में शिक्षा मंत्री कृष्ण वर्मा के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली के तहत जो स्लोगन दिया था उसके किताब का विमोचन भी किया गया.
सीएम ने सभी जिलों के डीएम को आदेश दिया कि अधिक से अधिक लोगों को मानव श्रृंखला में शामिल कराया जाए. बता दें कि जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम, नशामुक्ति, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन को लेकर 19 जनवरी को जागरूकता को लेकर 16 हजार 238 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनेगा. इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत जहां भी सभा हुई लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की हैं. 19 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार खुद गांधी मैदान में मौजूद रहने की बात लोगों से कह चुके हैं.