मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले विजय चौधरी- कल तक क्लियर हो जाएगा कि कौन बनेगा मंत्री?

मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले विजय चौधरी- कल तक क्लियर हो जाएगा कि कौन बनेगा मंत्री?

PATNA: बिहार में महागठबंधन की दूसरी बार सरकार बनी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बने हैं। अब मंत्रिमंडल का विस्तार होना है जो 16 अगस्त को होगा। इसे लेकर जेडीयू और राजद की ओर तैयारी भी की जा रही है।पटना के अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जेडीयू की बैठक हुई। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जेडीयू की हुई इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, विजय कुमार चौधरी व पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कौन मंत्री बनेगा यह कल तक क्लियर हो जाएगा। 


बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 16 अगस्त को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। आज सीएम आवास पर शीर्ष नेताओं की बैठक हुई। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व वरीय नेता अभी इस पर विचार कर रहे हैं। कल तक सब कुछ क्लियर हो जाएगा। 


वही बीजेपी पर हमला बोलते हुए विजय चौधरी ने कहा कि जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है तब से बीजेपी परेशान है। परेशान होना भी लाजिमी है क्यों वे सत्ता से बाहर जो हुए है। जेडीयू से अलग होकर सत्ता से विपक्ष में बीजेपी चली गयी है। 


विजय चौधरी ने कहा कि बीजेपी के नेता शोर मचा रहे है कि बिहार में जंगलराज आ गया। हम पूछना चाहेंगे कि आखिर क्या हो गया कि जंगलराज आ गया? जब तक बिहार में नीतीश हैं तब तक जंगलराज नहीं हो सकता। विजय चौधरी ने राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वे पार्टी में अपनी खोई हुई जगह हासिल करने में लगे है।