मंत्रिमंडल विस्तार पर RJD सांसद मनोज झा बोले..हर जाति और हर क्षेत्र का ध्यान रखा जाएगा

मंत्रिमंडल विस्तार पर RJD सांसद मनोज झा बोले..हर जाति और हर क्षेत्र का ध्यान रखा जाएगा

PATNA : बिहार में नई सरकार बनने के बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. सभी पार्टियों ने मंत्रियों की लिस्ट जारी कर दी है. आरजेडी की ओर से 15 मंत्रियों की सूची जारी की गई है. वहीं, जेडीयू ने 11 मंत्रियों की सूची जारी की है. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले आरजेडी के नेता बयान दिया है. मनोज झा ने कहा है कि नई सरकार के मंत्रिमंडल में यह तय है कि सभी की भागीदारी होगी.


आरजेडी सांसद ने कहा कि इस कैबिनेट में आरजेडी के हर विधायक, हर कार्यकर्ता और हर नेता को हिस्सा मिलेगा. कोई भले ही नाम से इस कैबिनेट में न हों, लेकिन सभी लोगों की भागेदारी का ध्यान रखा गया है. इतना तय है कि कैबिनेट में सभी की भागीदारी है. पूरी कैबिनेट बिहार के सरोकार को प्रतिबिंबित करती है. हमारी ओर हर जाति, हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया है.


बता दें कि आज नीतीश कुमार की नई सरकार का आज विस्तार होगा. दोपहर 11.30 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान नए मंत्रियों को शपथ दिलवाएंगे. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ पहले ही ले चुके हैं. ऐसे में आज मंत्रिमंडल का विस्तर किया जाएगा.