मंत्री रामप्रीत पासवान की पत्नी का निधन, थोड़े दिन पहले बेटे की भी हुई थी मौत

1st Bihar Published by: Updated Tue, 07 Jun 2022 06:02:37 PM IST

मंत्री रामप्रीत पासवान की पत्नी का निधन, थोड़े दिन पहले बेटे की भी हुई थी मौत

- फ़ोटो

PATNA: नीतीश कैबिनेट में बीजेपी कोटे से शामिल मंत्री रामप्रीत पासवान की पत्नी का निधन हो गया है। रामप्रीत पासवान बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री हैं। थोड़े दिनों पहले ही उनके बेटे का भी निधन हो गया था और अब उनकी पत्नी भी चल बसी है। 


पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान की पत्नी का उनके पैतृक आवास मधुबनी के सेलिबेली में अंतिम संस्कार होगा। बता दें कि दो महीने पहले बीमारी से उनके बेटे कौशल किशोर कल्याण की मौत हुई थी। अब पत्नी की निधन से घर में गम का माहौल है। 


मंत्री रामप्रीत पासवान की पत्नी के निधन की सूचना मिलते ही बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल उनके पहुंचे और घटना को शोक जताया।