PATNA: मंत्री मुकेश सहनी के भाई को सरकारी कार्यक्रम में VIP ट्रीटमेंट दिए जाने के मामले पर बिहार में सियासत तेज हो गई है। इस मामले को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से उठाया है। तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी का फोटो वायरल करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर दी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को यह भी नहीं पता कि उनकी सरकार में क्या कुछ हो रहा है। ना तो उन्हें अपराध के बारे में पता है और ना ही पेपर लीक मामले की ही जानकारी है। यही नहीं किसी मंत्री के असंवैधानिक गतिविधियों की भी जानकारी उन्हें नहीं होती"
तेजस्वी ने मुकेश सहनी की गलती को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है और उनके इस्तीफे की मांग कर दी है। तेजस्वी ने मुकेश सहनी के भाई का सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए का फोटो वायरल करते हुए लिखा कि "नीतीश कुमार अविलंब इस्तीफ़ा दें. मुख्यमंत्री को यह भी नहीं पता,उनकी सरकार में क्या हो रहा है? एक मंत्री की जगह उनका हमशक्ल भाई अब तक अनेक जिलों में शीर्षस्थ पदाधिकारियों की उपस्थिति में सरकारी योजनाओं का उद्घाटन कर चुका है. उन्हें सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है" मंत्री के हमशक्ल से कार्यक्रम का उद्घाटन कराने और प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले दोषी पदाधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई करने की मांग नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की है।
तेजस्वी ने ट्विटर पर यह भी लिखा है कि 64% ऐसे दागी नेताओं को मंत्री बनाया गया है जिनके खिलाफ हत्या, लूट, भ्रष्टाचार, यौन शोषण, आर्म्स एक्ट, चोरी, जालसाजी, धोखाधड़ी जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। यही नहीं अब तो मंत्री प्रॉक्सी का इस्तेमाल कर सुशासन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।