मंत्री जीवेश कुमार ने तेजस्वी पर कसा तंज, कहा-प्रधानमंत्री के आगमन से इतने उत्साहित थे कि ठीक से बोल भी नहीं पाए

मंत्री जीवेश कुमार ने तेजस्वी पर कसा तंज, कहा-प्रधानमंत्री के आगमन से इतने उत्साहित थे कि ठीक से बोल भी नहीं पाए

PATNA: बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के सामने भाषण को पढ़ते समय अटके तेजस्वी यादव को लेकर भी मंत्री जीवेश कुमार ने  तंज कसा है। जीवेश कुमार ने कहा कि बिहार के लिए इतना अच्छा अवसर था जब देश की आजादी के बाद पहली बार विधानसभा कैंपस में प्रधानमंत्री आएं। सारे उत्साह को पीछे छोड़ते हुए नए उत्साह का वातावरण बना। इसी उत्साह में मंच से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ठीक से बोल नहीं पाए।


वही पटना के फुलवारीशरीफ इलाके से तीन संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी पर श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि कोई भी आतंकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्ति अब सरकार की रडार से बच नहीं सकता। आतंकवादी कही भी छिपा होगा उसकी पहचान कर ली जाएगी। सबसे पहले उसे पकड़ा जाएगा और जो कठोरतम कार्रवाई होगी वो उसके खिलाफ की जाएगी।


श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि 15 जुलाई को कौशल दिवस है। इस अवसर पर 9 रथ को रवाना किया जाएगा। कौशल जागरुकता रथ सभी जिला में जाकर युवाओं को जागरुक करेगा। रथ के साथ में नुक्कड़ नाटक की टीम भी चलेगी। 405 जगहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिहार के युवाओं को हुनरमंद बनाने के गुर सिखाये जाएंगे। कल शुक्रवार को दशरथ मांझी संस्थान से हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया जाएगा।