मंत्री बनते ही इस्तीफा देकर भावुक हुए शिवराज सिंह चौहान : कहा ... मैं छह बार से ...

मंत्री बनते ही इस्तीफा देकर भावुक हुए शिवराज सिंह चौहान : कहा ... मैं छह बार से ...

DESK : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा से अपना इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान काफी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैं छह बार से विधायक हूं, मुझे अपनापन महसूस होता रहा है। अब अचनाक से यह फैसला लेना पड़ रहा है। इसी वजह से भावुक हो गया हूं।


शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''आज मैं बहुत भावुक हूं। मैंने मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया है। मैं बुधनी से विधायक था और बुधनी विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरे रोम-रोम में रमती है, मेरी हर सांस में बसती है। मैंने बुधनी से ही अपने सार्वजनिक जीवन का प्रारंभ किया था। बचपन से ही आंदोलन किए और फिर जनता का प्यार लगातार मिलता चला गया।


मैं छह बार विधायक रहा हूं, सांसद के चुनाव में भी छह बार इस जनता ने भारी बहुमत से मुझे जिताया। पिछला विधानसभा का चुनाव मैंने रिकॉर्ड एक लाख, 5 हजार वोटों से जीता था और अभी लोकसभा में इसी जनता ने मुझे जिताया है।



शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''बुधनी की जनता की सेवा मैंने पूरे मन से की है। क्योंकि जनता की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है और जनता ने भी मुझे भरपूर प्यार दिया है, आशीर्वाद दिया है। जनता के इस प्यार पर मेरा पूरा जीवन न्यौछावर है और अपनी संपूर्ण क्षमता के साथ मैं जनता की सेवा में लगा रहूंगा। अपने प्राणों से प्रिय जनता को बारंबार प्रणाम।''


आपको बताते चलें कि बीजेपी आलाकमान ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को लोकसभा चुनाव में विदिशा सीट से प्रत्याशी बनाया था। शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा से रिकार्ड आठ लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है।