ब्रेकिंग न्यूज़

राजभवन में नवनियुक्त राज्यपाल से मिले तेजस्वी यादव, पदग्रहण और नववर्ष की दी बधाई बिहार पुलिस के 'मिशन 2025' के साथ आए इंफ्लुएंसर और मॉडल, लोगों को करेंगे जागरूक बिहार सरकार के कर्मचारियों को नये साल में मिलेगी 56 छुट्टियां, स्कूल भी 72 दिन रहेंगे बंद, जानिए कब-कब रहेगी छुट्टी? नये साल पर नाना के साथ घुमने निकली थी 8 साल की बच्ची, ऑटो से उतरते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का जन्मदिन आज, VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने दी बधाई नये साल की खुशियां मातम में तब्दिल, मंदिर में पूजा कर घर लौटने के दौरान JCB से टकराई बाइक, मौके पर एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक Brahmabhatta World Ayodhya Manthan 2024: राम नगरी में हुआ ‘ब्रह्मभट्ट वर्ल्ड अयोध्या मंथन 2024’ का भव्य आयोजन, बड़ी संख्या में शामिल हुए भट्ट समाज के लोग बिहारवासियों को नये साल की शुभकामनाएं देते हुए तेजस्वी ने कहा.."ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान" नये साल की खुशियां मातम में बदली, बेलगाम कार ने 5 लोगों को रौंदा, 5 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत Bihar weather update : कड़ाके की ठंड के साथ नए साल की शुरुआत, IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट

मनोज झा के घर पर सीबीआई की रेड, कई जरूरी पेपर और सामान बरामद

मनोज झा के घर पर सीबीआई की रेड, कई जरूरी पेपर और सामान बरामद

01-Aug-2021 09:38 AM

Reported By:

MADHUBANI : बिहार के मधुबनी जिले में सीबीआई की टीम ने कई मामलों में फरार चल रहे आरोपित मनोज झा के घर पर छापा मारा है. हालांकि सीबीआई के ऑफिसर इसपर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं लेकिन गांव के लोगों की मानें तो कई जरूरी कागजात और सामान घर से बरामद किये गए हैं. 


आपको बता दें देश के विभिन्न थानों में दर्ज नौ लंबित मामलों के आरोपित और बाबूबरही थाना क्षेत्र के सर्रा गांव में मनोज झा के घर पर सीबीआई की रेड पड़ी है. मनोज झा के घर पर सीबीआई की टीम शुक्रवार की देर शाम पहुंची थी. उस समय मनोज झा घर पर नहीं था. दिल्ली से आई सीबीआई इंस्पेक्टर ज्योति प्रभाकर के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने विशेषाधिकार का प्रयोग कर घर का ताला तोड़ा और विभिन्न स्तरों पर जांच की. 


मनोज झा के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो कांड संख्या जीएआइ डी 2021 ए 00 2019 दर्ज है. इसमें दिल्ली की एक कंपनी आम्रपाली बायोटेक ने पीएनबी से बक्सर जिले के नाथनगर और नालंदा के राजगीर में फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के नाम पर 47 करोड़ 97 लाख रुपए का लोन लिया. इसके बाद ना तो प्रोसेसिंग यूनिट लगी और ना ही बैंक का लोन वापस किया और पैसों को पर्सनल काम में इस्तेमाल कर लिया.


शुरू के दिनों में बैंक का सूद अदा किया जाता रहा. जांच में बैंक को आम्रपाली बायोटेक कंपनी के फ्रॉड होने का पुख्ता सबूत मिला. इस मामले में मनोज झा समेत पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया. उनके गांव सर्रा में घर और अधराठाढ़ी प्रखंड के मदना गांव में देवलाल यादव के घर छापेमारी की गई. लेकिन देव लाल यादव के घर कुछ नहीं मिला. 


देवलाल ने सीबीआई को बताया कि वह मनोज झा को पहचानते तक नहीं है. मनोज झा पर चल रहे लंबित आपराधिक मामलों में बाबूबरही, चंडीगढ़, समराला लुधियाना, अंबाला, गुड़गांव, शिवाजीनगर, लहरियासराय में दो मामले और दरभंगा नगर में एक मामला दर्ज है. एसपी डॉ सत्यप्रकाश ने उन्हें इस मामले की किसी प्रकार की जानकारी नहीं है. 

Editor : First Bihar