लॉकडाउन में मांझी को बेरोजगारों की चिंता, सीएम नीतीश से पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की मांग

लॉकडाउन में मांझी को बेरोजगारों की चिंता, सीएम नीतीश से पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की मांग

PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में आर्थिक परेशानी से जूझ रहे बेरोजगारों को पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की है. मांझी ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से बिहार के बेरोजगारों को पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की मांग की है. 


मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा है- वित्तीय संकट से जूझ रहे हमारे बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए HAM  ने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि हमारी सरकार बनी तो उन्हें 5000 रुपये बेरोज़गारी भत्ता दिया जाएगा. मैं माननीय नीतीश कुमार जी से अनुरोध करता हूँ कि सूबे के बेरोज़गार युवक/युवतियों को 5000 रुपये बेरोज़गारी भत्ता दें.


आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को जीतन राम मांझी ने केंद्र सरकार पर बिहार के साथ भेदभाव का आरोप लगाया था. मांझी ने ट्वीट कर लिखा था, 'कई योजनाओं में केन्द्र के हिस्से का पैसा बिहार को नहीं मिल रहा, जिससे सूबे का विकास प्रभावित हो रहा है. मैं धन्यवाद देता हूं नीतीश कुमार को कि बिना केन्द्रीय मदद के आपने आपदा की इस घड़ी में शिक्षकों का वेतन दिया. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति कर रहें हैं.'