PATNA : मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर आरजेडी पर दबाव बनाने की कोशिश करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पैंतरा बेकार साबित हुआ है. जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार के बीच हुई मुलाकात को आरजेडी ने नोटिस नहीं लिया है. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि दोनों नेताओं के बीच कोरोना को लेकर बातचीत हुई होगी.
आरजेडी प्रवक्ता ने विधानसभा चुनाव में नेतृत्व के सवाल को लेकर भी एक बार फिर से स्थिति स्पष्ट कर दी है. भाई वीरेंद्र ने कहा है कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन का चेहरा होंगे और इस बात पर राहुल गांधी ने भी अपनी सहमति दे रखी है. भाई वीरेंद्र ने कहा है कि आरजेडी इसकी परवाह नहीं करता कि कौन क्या कहता है हमें तेजस्वी यादव के चेहरे पर भरोसा है
मांझी की तरफ से दबाव की राजनीति की परवाह किए बगैर आरजेडी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा चुनाव में वह डेढ़ सौ से कम सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारने जा रही. भाई वीरेंद्र ने कहा है कि आरजेडी महागठबंधन में सबसे मजबूत जनाधार वाली बड़ी पार्टी है और इस लिहाज से हम डेढ़ सौ से कम विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार नहीं देने जा रहे.