मंगल पांडेय ने चार्टेड प्लेन में जन्मदिन मनाने पर तेजस्वी को घेरा, कहा - हवा हवाई नेता है नकली समाजवादी

1st Bihar Published by: Updated Mon, 11 Nov 2019 03:30:14 PM IST

मंगल पांडेय ने चार्टेड प्लेन में जन्मदिन मनाने पर तेजस्वी को घेरा, कहा - हवा हवाई नेता है नकली समाजवादी

- फ़ोटो

PATNA: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने तेजस्वी यादव को चार्टेड प्लेन में जन्मदिन मनाने पर निशाना साधा है. पांडेय ने कहा कि ये लोग भर पेट हलवा खाकर भूखमरी पर भाषण देने वाले नकली समाजवादी नेता हैं.

मंगल पांडेय ने किया ट्वीट
मंगल पांडेय ने ट्वीट किया कि ‘’बिहार के हवा हवाई नेता गरीबों की चिंता का डपोरशंख ट्विटर पर बजा कर अपना जन्मदिन चार्टेड प्लेन में केक काटकर मनाते हैं. इनकी राजनीति का इनके असल व्यक्तित्व से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. ये लोग भर पेट हलवा खाकर भूखमरी पर भाषण देने वाले नकली समाजवादी है.’’

आसमान में तेजस्वी का बर्थ डे सेलिब्रेशन
राजद के राजकुमार तेजस्वी प्रसाद यादव के बर्थ़ डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल हुई हैं. एक उद्योगपति के चार्टर प्लेन में हवा में उड़ते हुए “गरीबों के मसीहा” तेजस्वी यादव ने अपना बर्थ डे सेलिब्रेशन किया. आसमान में पहले केक काटा गया और फिर जश्न मना. तेजस्वी के करीबी और राजद के जानकारों के मुताबिक फिलहाल RJD के किंगमेकर संजय यादव और मणि यादव प्लेन में साथ थे,लालू के एक पुराने सहयोगी भोला यादव भी इस जश्न में शामिल थे. रांची के एक धनबली भी प्लेन में तेजस्वी के बर्थ़ डे सेलिब्रेशन में मौजूद रहे.