स्वास्थ्य मंत्री ने वशिष्ठ नारायण सिंह को बताया बिहार के माटी के लाल, लोगों ने पूछा- तो फिर क्यों नहीं दे पाए एंबुलेंस

स्वास्थ्य मंत्री ने वशिष्ठ नारायण सिंह को बताया बिहार के माटी के लाल, लोगों ने पूछा- तो फिर क्यों नहीं दे पाए एंबुलेंस

PATNA: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर शोक जताया और लिखा कि ‘’बिहार के माटी के लाल महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह जी अब हमारे बीच नहीं रहें. बिहार का नाम पूरे विश्व पटल पर ऊंचा करने वाले वशिष्ठ बाबू को विनम्र श्रद्धांजलि. शत शत नमन.’’ इस दौरान लोगों ने पूछा कि आ गए न श्रद्धांजलि देने, इसके पहले खबर लिए थे कि किस हालात में जी रहे थे, मरने के बाद एंबुलेंस तक मुहैया नहीं कराई गई.

टैग कर लोगों ने पूछा सवाल

नितिन ने पूछा कि ‘’पांडे जी, जिस व्यक्ति के वजह से हम बिहारवासियों को गर्व है, उनके लिए एक एंबुलेंस तक उपलब्ध नहीं करवा पाई आपकी सरकार. बेशर्मी का भी हद होता है. इतने बड़े गणितज्ञ के लिए एक एंबुलेंस तक नहीं आई.’’ विवेक तिवारी ने कमेंट किया कि ‘’शर्म करीये साहब आप उसी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री हैं जिस बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल वशिष्ठ बाबू को एंबुलेंस तक मुहैया नहीं करा पाया. जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त करिये!’’


कल नहीं मिला था एंबुलेंस

आयुष शुक्ला ने मंगल पांडे को टैग करते हुए लिखा है कि ‘’साहब जिस मंत्रालय के आप मंत्री हैं और जिसके कर्ता धर्ता हैं उसी विभाग के एक अस्पताल में देहावसान हुआ है और तस्वीरें बता रहीं हैं कि बिहार विभूतियों के साथ आप और आपका विभाग कैसा व्यवहार करता है और कैसी व्यवस्था देता है.’’ किसी भी कमेंट का जवाब मंगल पांडेय नहीं दे पाए. बता दें कि गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का कल निधन हो गया था, घंटों उनका शव पीएमसीएच में पड़ा रहा, लेकिन एक एंबुलेंस तक नहीं मिल पाया. घंटों बाद उनके परिजनों को एंबुलेंस मुहैया कराया गया.