GOPALGANJ: मंदिर में प्रेमी जोड़ों को इश्कबाजी से रोकना महंत को महंगा पड़ गया। युवकों ने मिलकर महंत की पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो बना कर युवकों ने अश्लील कमेंट के साथ इसे सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला गोपालगंज में कुचायकोट प्रखंड के बेलबनवा स्थित ऐतिहासिक हनुमान मंदिर का है। मंदिर परिसर में इश्कबाजी करने से मना करने पर युवकों ने मंदिर के महंत को जमकर पीटा। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को हनुमान मंदिर दोपहर में कुछ लड़के लड़कियों के साथ मंदिर में पहुंचे। पहले तो महंत जयप्रकाश दास से मंदिर खोलने को कहा. जब उन्होनें इन्कार कर दिया तो कैंपस में बगीचा में जाकर बैठ गये। परिसर में लगे गुलाब तोड़कर एक-दूसरे को देने के बाद इश्कबाजी करने लगे। यह देख महंत ने टोका तो जम कर उनकी पिटाई कर दी। महंत ने जब विरोध में तलवार निकाला तो लड़के भाग खड़े हुए।
महंत की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस जांच में सोशल साइट पर अभद्र टिप्पणी करने वाले की मुश्किलें भी बढ़ गयी हैं। घटना तो लेकर स्थानील लोगों में आक्रोश हैं उन्होनें तत्काल कार्रवाई की मांग की है।