ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ISM पटना ने स्थापना सप्ताह का भव्य समापन किया, छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को मिला मंच मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुर्का पहना कर शादी की कोशिश, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस बालोपासना दिवस 2025: कोइलवर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन जुकाम की दवा सिगरेट: इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर ने कराया स्मोकिंग, बच्चे की सेहत से किया खिलवाड़ Train Accident : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, झाझा स्टेशन पर बाल-बाल बचे दो यात्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार

मंडप की जगह अस्पताल पहुंच गए दूल्हा और बाराती, इंतजार करती रह गई दुल्हन ; नहीं पहुंची बारात

मंडप की जगह अस्पताल पहुंच गए दूल्हा और बाराती, इंतजार करती रह गई दुल्हन ; नहीं पहुंची बारात

23-Apr-2024 09:28 AM

MADHUBANI : मधुबनी के झंझारपुर प्रखंड के कोईलख गांव से मन में कई अरमान संजोए अपनी बारात लेकर निकला दूल्हा बारातियों के साथ अस्पताल पहुंच गया। बारात फुलपरास के एकडारा गांव के लिए निकली तो जरूर लेकिन वहां पहुंच नहीं सकी। दुल्हन के साथ-साथ उसके घर वाले बारात के इंतजार में बैठे रह गए। सैकड़ों बाराती और गाजे-बाजे के साथ शादी रचाने निकला दूल्हा सड़क हादसे का शिकार हो गया।


इस घटना के बाद दूल्हा और दुल्हन दोनों के घरों में खुशी की जगह मातम छा गया है। दूल्हा समेत 8 अन्य बाराती गंभीर हालत में डीएमसीएच, दरभंगा में भर्ती हैं। दूल्हे के चेहरे पर जबरदस्त चोट आई है। उसका जबड़ा टूट गया है। जबकि उसके चेहरे पर कुल 21 टांके लगे हैं। दूल्हे के साथ स्कॉर्पियो में सवार दूल्हे के मामा समेत कुल 8 बाराती भी बुरी तरह घायल हो गए। दूल्हा के अलावा वर्षा कुमारी भी गंभीर स्थिति में डीएमसीएच रेफर की गई है। 


जानकारी के अनुसार, कोईलख गांव निवासी विनोद साहू के 28 वर्षीय पुत्र दिवाकर साहू का विवाह एकडारा (फुलपरास) में तय हुआ था। दूल्हा के मामा भैरव स्थान थानाक्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी मोहन साह भांजे के विवाह में शामिल होने के लिए ड्राइवर बने थे। उनके साथ गाड़ी में उनके पुत्र, पुत्री समेत अन्य लोग भी मौजूद थे। दुल्हन के घर पहुंचने से कुछ दूर पहले ही रात के समय स्कॉर्पियो पलट गई। 


जिसके बाद दूल्हा दिवाकर साहू, उसके मामा मोहन साहू, मोहन साहू की पुत्री 14 वर्षीय आराध्या गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता की 11 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी को अररिया के एलके मेमोरियल अस्पताल लाया गया। जहां दूल्हा को गंभीर स्थिति में चेहरे पर 21 टांके देकर तुरंत दरभंगा रेफर कर दिया गया। घटना में घायल चार अन्य घायलों में 18 वर्ष की वर्षा कुमारी, 17 वर्षीय शिवानी कुमारी, 13 वर्षीय दुर्गेश कुमार और 13 वर्षीय रोशन कुमार को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां 18 वर्षीय वर्षा कुमारी के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसे रात में ही डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।


इस दुर्घटना के बाद एकडारा (फुलपरास) में मांगलिक कार्य रुक गया। लड़की के घर बज रही शहनाई पर अचानक ब्रेक लग गया। लड़की पक्ष के लोग दूल्हा और बारात के इलाज के लिए घटना के बाद से ही दौड़ लगाते रहे। घटना के बाद उनका कोई भी परिजन कुछ भी कैमरा पर बोलने से परहेज कर रहा है। दोनों की घरों में खुशी की जगह सन्नाटा पसर गया है।