मानव श्रृंखला के दौरान BDO को दारोगा ने दिखाई औकात, बीच सड़क पर साहेब को धो डाला, देखिये एक्सक्लूसिव वीडियो

मानव श्रृंखला के दौरान BDO को दारोगा ने दिखाई औकात, बीच सड़क पर साहेब को धो डाला, देखिये एक्सक्लूसिव वीडियो

MUZAFFARPUR : बिहार में जल-जीवन-हरियाली और नशा मुक्ति के समर्थन के साथ-साथ बाल विवाह और दहेज प्रथा को मिटाने के लिए ऐतिहासिक मानव श्रृंखला बनायीं गई. इस दौरान मुजफ्फरपुर में भारी तमाशा देखने को मिला. मानव श्रृंखला के दौरान बीच सड़क पर ही एक दारोगा ने BDO साहेब को औकात दिखाने की जुर्रत की. दारोगा और बीडीओ साहेब के झगड़े को छुड़ाने के लिए अन्य सरकारी कर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ गई.


बीच सड़क पर हाई-वोल्टेज ड्रामा
घटना मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट इलाके की है. जहां मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच 57 फोरलेन पर आपस में BDO और दारोगा भिड़ गए.  सरकार के सपने को सक्सेसफुल बनाने के लिए अधिकारियों के बीच काफी टेंशन देखी गई. तू-तू मैं-मैं से शुरू हुई बीडीओ और दारोगा की लड़ाई एक समय लगा कि मारपीट तक पहुंच जाएगी. हालांकि मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने गर्म मिजाज दारोगा को साइड कराया.

इसे भी पढ़ें - मानव श्रृंखला में टीचर की हुई मौत, लाइन में खड़े रहने के दौरान तोड़ा दम 

दारोगा ने देखी BDO साहेब की औकात !
बीडीओ और दारोगा की बीच हुई इस भिड़ंत को लेकर जानकारी मिली है कि मानव श्रृंखला के दौरान बेनीबाद स्कूल में पढ़ने वाले सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे लाइन में लगे थे. इस दौरान NH-57 फोरलेन पर गाड़ियों का परिचालन चालू था. बताया जा रहा है कि बेनीबाद आउट पोस्ट के प्रभारी राम विनय कुमार काम में लापरवाही दिखा रहे थे. इस दौरान बीडीओ अनिल कुमार के साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद उमैर ओपी प्रभारी के पास पहुंचे. जब अधिकारी आरोपी दारोगा राम विनय कुमार को समझा रहे थे, तो गर्म मिजाजी दारोगा उल्टे बीडीओ साहेब से भिड़ गया और उनकी फजीहत करने लगा. जब बीडीओ ने एसपी से शिकायत की बात कही तो दरोगा ने कहा कि आप ही के पास पावर नहीं है.