SITAMARHI : इस वक़्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी जिले से सामने आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने भवदेपुर चमड़ा गोदाम के पास एक शख्स की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. इतना ही नहीं अपराधियों ने हत्या कर शव को फ़ेंक दिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. मामला रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर चमड़ा गोदाम का बताया जा रहा है.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोगों ने सड़क जामकर कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आये. वहीं, बवाल के दौरान दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प भी हो गई जिसके बाद आनन फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस स्थिति को काबू करने में जुट गई. पुलिस के पहुंचने के बाद भी लोगों का प्रदर्शन जारी रहा. लोग हत्यारे को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते नजर आये. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.