मामूली विवाद को लेकर बेटे ने 82 वर्षीय पिता की कर दी हत्या, अपराधी मौके से फरार

1st Bihar Published by: Updated Sun, 12 Jun 2022 12:55:58 PM IST

मामूली विवाद को लेकर बेटे ने 82 वर्षीय पिता की कर दी हत्या, अपराधी मौके से फरार

- फ़ोटो

MOTIHARI: खबर मोतिहारी की है, जहां एक व्यक्ति ने पिता-बेटे के रिश्ते को तार-तार कर दिया है। मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र के गोनाही गांव में एक व्यक्ति ने अपने पिता की हत्या कर दी है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है। 


बताया जाता है कि शनिवार को मामूली विवाद में एक व्यक्ति ने अपने 82 वर्षीय पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी है। पताही थाने के एसएचओ अनुज कुमार ने बताया कि 42वर्षीय आरोपी राम विनय सिंह ने दाल की फसल को लेकर हुए विवाद के बाद काफी गुस्सा था। अचानक पिता और बेटे के बीच कुछ कहा-सुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि बेटे ने गुस्से में आकर अपने पिता चंद्र सिंह के सिर पर कुदाल से वार कर दिया। जिसके बाद वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। 


स्थानीय लोगों के अनुसार, राम विनय की मां की पहले ही मौत हो चुकी थी। और पिता उसके दूसरे भाई शत्रुघ्न सिंह के साथ रहते थे। जो दिल्ली में काम करता है। पकारीदयाल एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।