मामी के चक्कर में बीवी की हत्या, तेजाब पिलाकर मारने के बाद नदी में फेंका

मामी के चक्कर में बीवी की हत्या, तेजाब पिलाकर मारने के बाद नदी में फेंका

BHAGALPUR: अवैध संबंध में लोग बड़ी घटना तक को अंजाम दे देते है। ताजा मामला बिहार के भागलपुर जिले का है जहां मामी के चक्कर में एक शख्स ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने जब मामले की जांच की और शक के आधार पर मृतका के पति को उठाया और जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तब मामले का खुलासा हुआ। मृतका के पति की बातें सुनकर पुलिस भी हैरान रह गयी। 


मृतका के पति आरोपी मो. फैयाद ने बताया कि लंबे समय से उसकी मामी रीना खातून के साथ उसका लव अफेयर चल रहा था इस बात का पता उसकी पत्नी शबनम खातून को लग गयी थी। वो मामी-भांजे के प्यार में बाधा बन रही थी। वो अक्सर इस संबंध का विरोध किया करती थी जो फैयाद को अच्छा नहीं लगता था। घटना 5 अगस्त की है जब उसने अपनी पत्नी शबनम खातून की निर्मम हत्या कर दी।


 घटना नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर बैसी गांव का है। आरोपी पति को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया और कड़ाई से पूछताछ की तब उसने बताया कि पहले लात-घूसों से पत्नी की जमकर पिटाई की थी फिर घसीटते हुए बाथरूम में ले गया जहां शौचालय साफ करने के लिए तेजाब रखा हुआ था उस एसिड के ढक्कन को खोला और जबरन पत्नी के मुंह में तेजाब पिला दिया।


 तेजाब पीते ही पत्नी की मौत हो गयी। पत्नी शबनम की मौत होते ही पति ने लाश को ठिकाना लगाने के लिए कोसी नदी में फेंक दिया। मामी के साथ अवैध संबंध के चलते उसने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति और उसकी मामी रीना खातून को गिरफ्तार कर लिया। 


मो. फैयाज की करतूत को सुनने के बाद इलाके के लोग भी दंग रह गये। दो दिन से पुलिस मृतका की लाश की तलाश में पुलिस जुटी हुई है लेकिन कोसी नदी के तेज बहाव के कारण शव का पता नहीं चल पाया है। इस घटना से मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। वही इलाके में इस घटना की चर्चा खूब हो रही है।