मजदूरी मांगने पर युवक को मारा चाकू, जांच में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: Updated Fri, 05 Feb 2021 04:31:17 PM IST

मजदूरी मांगने पर युवक को मारा चाकू, जांच में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

DARBHANGA : दरभंगा के मुरैठा गांव में एक युवक को मजदूरी का बकाया पैसा मांगना उस वक़्त महंगा पड़ गया जब पैसा मांगने पर उसे चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया गया. बाद में उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. 


इस मामले के बाद पीड़ित ने जाले थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. जख्मी युवक की पहचान गांव के ही सुक्कन चौपाल के पुत्र अनिल चौपाल के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार रामसकल चौपाल के घर सुक्कन चौपाल का कुछ पैसा बकाया था. जब उसने रामसकल चौपाल से पैसे की मांग की तो उसपर चाकू से हमला कर दिया गया. 


हालांकि पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी रामसकल चौपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की कवायद शुरू कर दी गई है.