मैथन, तेनुघाट डैम का खोला गया गेट, दामोदर नदी खतरे के निशान से कई फीट बह रही उपर

मैथन, तेनुघाट डैम का खोला गया गेट, दामोदर नदी खतरे के निशान से कई फीट बह रही उपर

रांचीः झारखंड में हो रही बारिश के कारण कई डैमों का लेबल बढ़ने लगा है. जिसके कारण मैथन डैम के कई गेट को खोल दिया गया है. जिसके कारण दामोदर नदी खतरे के निशान से कई फीट उपर बह रही है. बताया जा रहा है कि 24 घंटे से धनबाद और बोकारों में तेज बारिश हो रही है. जिसके कारण आज मैथन डैम के चार गेट खोले गए है. इससे 35000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया.

तेनुघाट का खोला गया गेट

तेनुघाट डैम का भी पांच गेट खोला गया है. इस डैम से 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. जिसके कारण दामोदर नदी में उफान आ गया है. मौसम विभाग ने 2 अक्टूबर तक ऐसी ही बारिश होने की संभावना जताई है.

लोगों को किया गया अलर्ट

दामोदर समेत नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को प्रशासन की और से अलर्ट किया गया है. लोगों से नदी किनारे नहीं जाने की अपील की गई है.