भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज, नीतीश सरकार के निशाने पर ये अधिकारी कल का दिन ऐतिहासिक: बिहार में पहली बार होने जा रहा एयर शो, आसमान में अद्भुत नजारा देखेंगे लोग KKRvsGT: 8 पारियों में 5 अर्धशतक, अब ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा, गुजरात टाइटन्स के इस बल्लेबाज के मुरीद हुए क्रिकेट फैंस Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, लूट में असफल होने के बाद पेट्रोल पंप कर्मी पर चलाई गोली वीर कुंवर सिंह की तस्वीर और तिरंगे के साथ पाराजंपर्स करेंगे आसमान में जंप, शौर्य दिवस पर पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम Bihar News: दियारा का दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार, इस जिले के मंदिर से पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज में दबोचा Bihar Crime: कुख्यात अपराधी बबुआ डॉन गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस को लंबे समय से थी तलाश सच्चाई सामने आने के बाद तेजस्वी पर हमलावर हुई जेडीयू, अपराधी की कोई जात नहीं होती: नीरज कुमार Bihar News: बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो लोगों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: अचानक भरभराकर गिर गई घर की छत, हादसे में पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर
PATNA: अपने दो बच्चों के साथ एक महिला मायके जाने की बात कह ससुराल से निकली थी। लेकिन इसी बीच वो प्रेमी के साथ फरार हो गयी। 2019 में उसकी शादी पटना के गौरीचक इलाके में रहने वाले कुंदन कुमार से हुई थी। शादी के 5 साल बाद वह 4 साल की बेटी और 2 साल के बेटे को लेकर प्रेमी के साथ भाग गयी।
उसकी इस हरकत से ससुराल वालों को बड़ा झटका लगा है। ससुरालवालों ने यहां तक कह दिया है कि अब बहू के लिए घर का दरवाजा हमेशा-हमेशा के लिए बंद है। अब उन्हें सिर्फ दोनों बच्चों से मतलब है। दोनों बच्चे पिता के साथ रह सकते हैं। इस संबंध में ससुराल वालों ने पटना के गौरीचक थाने में लिखित आवेदन दिया है। ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि उनकी बहू की करतूत से सिर शर्म से झूक गया है। उसने हमारे मान-सम्मान तक मिट्टी में मिला दिया है। अब उसके लिए हमारे घर में कोई स्थान नहीं है। उसके लिए घर का दरवाजा हमेशा-हमेशा के लिए बंद है।
दो दिन पहले ही वो कपड़ा और घर में रखे स्वर्णाभूषण लेकर दोनों बच्चों के साथ यह कहकर निकली थी कि वो मायके जा रही है। लेकिन देर शाम जब उसके मायके वालों को फोन किया गया तो पता चला कि वो तो वहां पहुंची ही नहीं है। जिसके बाद मायके और ससुराल वालों ने महिला और बच्चों की काफी खोजबीन की लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका।
इसी बीच यह सूचना मिली की उनकी बहू अपने प्रेमी के साथ भाग गयी है। यह बात सुनकर शर्म से सिर पूरे परिवार का झूक गया। ससुरालवालों ने इस बात की सूचना गौरीचक थाने को दी और इस संबंध में लिखित आवेदन भी दिया। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। मायके और ससुराल वालों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।