1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 08 Aug 2024 05:56:53 PM IST
- फ़ोटो
DESK: दिल को दहला देने वाली वारदात उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से सामने आई है, जहां मामूली बात पर एक सनकी पत्नी आपे से बाहर हो गई और ईंट से कूच कर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। महिला की हैवानियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पति की मौत के बाद उसने हाथ लगाकर उसका पूरा भेजा निकाल लिया।
दरअसल, यह सननीखेज वारदात शाहजहांपुर के हथौड़ा बुजुर्ग गांव की है। मृतक सत्यपाल अपनी पत्नी, बेटी और बुढी मां के साथ यहां रहता था। सत्यपाल की पत्नी गायत्री अक्सर किसी न किसी बात को लेकर उसके साथ झगड़ा करती रहती थी। लड़ाई-झगड़ा हर दिन की बात हो गई थी, इसलिए परिवार के लोग इसपर अधिक ध्यान भी नहीं देते थे।
गुरुवार को सत्यपाल और गायत्री के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। देखते ही देखते बात बढ़ गई और गायत्री ने अपने पति पर हमला बोल दिया। गायत्री पति को घर से खींचकर बाहर ले आई और उसे धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद घर के दरवाजे पर ही पति के सीने पर बैठ गई और वहां पड़े ईंट से पति के सिर पर इतना वार किया कि उसकी जान चली गई।
इससे भी मन नहीं भरा तो हैवान बनी महिला ने पति के सिर में हाथ लगाकर उसका पूरा भेजा हाथ में निकाल लिया। इस दौरान वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और महिला का वीडियो और फोटो बनाते रहे। इस हैवानियत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारिन पत्नी को अरेस्ट कर लिया है।