महिलाओं के लिए अच्छी खबर, हर महीने 1000 रुपये देगी सरकार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 21 Jun 2024 03:51:05 PM IST

महिलाओं के लिए अच्छी खबर, हर महीने 1000 रुपये देगी सरकार

- फ़ोटो

DESK: बिहार के पड़ोसी राज्य की महिलाओं के लिए गुड न्यूज है। सरकार अब एक हजार रुपया प्रति माह महिलाओं को देगी। मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के तहत सीधे महिलाओं के अकाउंट में यह पैसा भेजा जाएगा। 


हम बात बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड की कर रहे है। झारखंड की चंपाई सोरेन सरकार ने महिलाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सभी वर्ग की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को जिनकी उम्र 25 साल से लेकर 50 साल है उनकों इस योजना का लाभ मिलेगा। इन महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये सरकार देगी। इस योजना पर साल में करीब 4 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। 


1 जुलाई से महिलाओं से आवेदन लिये जाएंगे और अगले महीने अगस्त से ही उन्हें उनके खाते में पैसा जाना शुरू हो जाएगा। झारखंड सरकार की इस योजना से 40 लाख महिलाओं को सीधा लाभ मिल सकेगा। बता दें कि पहले 60 साल से ऊपर वालों को योजना का लाभ मिलता था। इसके तहत प्रत्येक लाभार्थी को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाते हैं। अब 60 साल से नीचे की महिलाओं को यह लाभ मिल सकेगा।