1st Bihar Published by: MUKESH Updated Wed, 26 Oct 2022 09:38:34 AM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: बिहार में अपराध का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। अपराधियों के साथ-साथ परिवार के लोग भी घटना को अंजाम देने लगे हैं। ताज़ा मामला गोपालगंज का है, जहां एक पति ने ही अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। घटना के बाद पत्नी के शव को छोड़कर पति फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
घटना गोपालगंज-उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा मठ के पास की है। पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। महिला की गला रेतकर हत्या की गई है। हालांकि फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या पति ने ही की है या किसी और ने इस घटना को अंजाम दिया है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव की रहने वाली है। इस घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।