महिला के साथ गंदी बात करना थानाध्यक्ष को पड़ा महंगा, ऑडियो वायरल होते ही हुई गिरफ्तारी

महिला के साथ गंदी बात करना थानाध्यक्ष को पड़ा महंगा, ऑडियो वायरल होते ही हुई गिरफ्तारी

ROHTAS : रोहतास जिले के धरमपुरा ओपी के थानाध्यक्ष को एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार करना उस वक़्त महंगा पड़ गया जब अभद्र व्यवहार करते हुए थानाध्यक्ष का ऑडियो वायरल हो गया. ऑडियो वायरल होते ही रोहतास एसपी ने संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष को गिरफ्तार करवा दिया. 


दरअसल, महिला औरंगाबाद जिले के संझौली थाना क्षेत्र की रहने वाली है और वो किसी केस के सिलसिले में धरमपुरा ओपी थानाध्यक्ष कामेश्वर नारायण यादव से बातचीत कर रही थी लेकिन थानाध्यक्ष ने मदद के बदले महिला से फोन पर ही अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद थानाध्यक्ष पर कार्रवाई हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 


इधर धरमपुरा थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बिक्रमगंज डीएसपी राजकुमार ने बताया कि वायरल ऑडियो के आधार पर संझौली पुलिस द्वारा धरमपुरा थानाध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया है. बहरहाल महिला से फोन पर अभद्र व्यवहार के वायरल ऑडियो के बाद एसपी के निर्देश पर धरमपुरा थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी की है.  खबर से पुलिस महकमा सकते में है एवं इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.