युवती के परिजनों से महिला आयोग की टीम ने की मुलाकात, परिजनों ने कार्रवाई में लापरवाही का लगाया आरोप

युवती के परिजनों से महिला आयोग की टीम ने की मुलाकात, परिजनों ने कार्रवाई में लापरवाही का लगाया आरोप

ARA: महिला आयोग की टीम आज आरा पहुंची. महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी देवी ने जिस युवती की हत्या हुई थी उसके परिजनों से मुलाकात की. परिजनों ने कार्रवाई को लेकर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों से भी इसके बारे में कार्रवाई को लेकर जानकारी ली.

अर्धनग्न स्थिति में मिला था शव

18 जनवरी को तियर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी. युवती गांव से बाहर शौच करने के लिए गई थी. इस दौरान उसकी हत्या कर दी गई थी. शव अर्धनग्न स्थिति में बरामद हुआ था. जिसके बाद परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई थी. इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. जिसके बाद आयोग की टीम पहुंची है. 

प्रेमी ने भी कर ली थी सुसाइड

युवती की हत्या का आरोप उसके प्रेमी पर लगा था. उसने ही अपने पिता के लाइसेंसी हथियार से युवती की हत्या कर दी थी. हत्या के दो दिनों के बाद उसने भी सुसाइड कर लिया था. बताया जा रहा है कि हत्या से पहले प्रेमी ने प्रेमिका के साथ रेप भी किया था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.