महेश भट्ट के कहने पर रिया चक्रवर्ती ने खुद सुशांत से तोड़ा था रिश्ता, दोनों का चैट हुआ वायरल

1st Bihar Published by: Updated Fri, 21 Aug 2020 07:13:31 AM IST

महेश भट्ट के कहने पर रिया चक्रवर्ती ने खुद सुशांत से तोड़ा था रिश्ता, दोनों का चैट हुआ वायरल

- फ़ोटो

MUMBAI: सुशांत सिंह राजपूत केस में एक और खुलासा हुआ है. इसमें यह बताया गया है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत से खुद रिश्ता तोड़ा था. रिया जब 8 जून को सुशांत के घर गई तो उस दौरान महेश भट्ट से बातचीत की थी. उसके बाद घर छोड़ दिया था. 

8 जून को सुशांत का घर छोड़ने पर रिया ने महेश भट्ट को मैसेज कर लिखा था कि आयशा आगे बढ़ गई है सर, भारी दिल और एक शांति के साथ. आपके साथ आखिरी बातचीत ने मेरी आंखे खोल दी थीं. आप मेरे एंजेल हैं. आप तब भी थे और आज भी हैं. इसके बाद महेश भट्ट ने जवाब दिया कि अब पीछे मुड़कर मत देखना. अपने पिता को मेरा प्यार देना. अब वो काफी खुश होंगे. 


आपने मुझे कराया आजाद

रिया ने महेश भट्ट को शुक्रिया अदा किया है. कहा कि सर आपने मुझे आजाद कर दिया है. आप मेरी जिंदगी में भगवान की तरह हैं. इसके बाद रिया की जमकर तारीफ महेश भट्ट करते हैं. सुशांत के सुसाइड के बाद ही महेश भट्ट और रिया के रिश्तों पर कई सवाल उठने लगे थे. दोनों के कई फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा था.  यही नहीं सुशांत के सुसाइड से लेकर फरार रहने के दौरान तक रिया ने महेश भट्ट से कई बार कॉल और मैसेज कर बात की थी. बता दें कि सुशांत सुसाइड केस की जांच सीबीआई कर रही है.