धौनी को मिली आर्मी में ट्रेनिंग की इजाजत, पैराशूट रेजिमेंट में लेंगे प्रशिक्षण

1st Bihar Published by: 9 Updated Sun, 21 Jul 2019 09:38:08 PM IST

धौनी को मिली आर्मी में ट्रेनिंग की इजाजत, पैराशूट रेजिमेंट में लेंगे प्रशिक्षण

- फ़ोटो

DESK: टीम इंडिया के विकेटकीपर बैट्समैन महेंद्र सिंह धौनी को भारतीय सेना के टेरिटोरियल आर्मी की ट्रेनिंग की इजाजत मिल गई है. आर्मी चीफ बिपिन रावत ने धोनी को इसकी इजाजत दे दी है. धौनी पैराशूट ट्रेनिंग में दो महीने की ट्रेनिंग लेंगे. यह ट्रेनिंग कश्मीर में हो सकती है लेकिन वो किसी ऑपरेशन का हिस्सा नहीं बनेंगे. बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे से खुद को अलग कर लिया था और सेना के साथ ट्रेनिंग करने का फैसला लिया था. धौनी ने बीसीसीआई को अपने फैसले के बारे में पहले ही बता दिया था. दरअसल महेंद्र सिंह धौनी टेरिटोरियल आर्मी की पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं.