महबूब अली कैसर के घर पहुंचे मुकेश सहनी, बोले..सर्वधर्म सद्भाव में हमारा है विश्वास

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 22 Apr 2023 08:30:00 PM IST

महबूब अली कैसर के घर पहुंचे मुकेश सहनी, बोले..सर्वधर्म सद्भाव में हमारा है विश्वास

- फ़ोटो

PATNA: देशभर में ईद का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे से गले मिल रहे हैं और ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। इसी क्रम में विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद महबूब अली कैसर के घर पहुंचे जहां मिलकर उन्हें ईद की बधाई दी। 


विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि भारत में हर धर्म को मानने वाले हैं और यह अपने देश की खूबसूरती है कि सही धर्मों के लोग एक दूसरे का पर्व त्यौहार में खुशी पूर्वक शामिल होते हैं और एक दूसरे को बधाई देते हैं। 


दरअसल मुकेश साहनी शनिवार को ईद के मौके पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद महाबूब अली कैसर के घर गए, जहां उन्होंने सांसद के साथ ईद की खुशियों को बांटा। इस मौके पर मुकेश साहनी ने कहा कि हम और हमारी पार्टी सर्वधर्म सद्भाव में विश्वास रखती है। हमारे देश का ढांचा धर्मनिरपेक्षता का है। जहां सभी धर्मों को बराबर इज्जत दी गई है।


उनका यह भी कहना था कि अल्पसंख्यक समाज के भी लोग बहुसंख्यक समाज के त्यौहार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और यही अपनी देश की खूबसूरती है। उनका यह भी कहना था कि पर्व त्योहार और निजी रिश्ते राजनीति से बढ़कर होते हैं। इसलिए हर बात को राजनीति से भी नहीं जोड़ा जाना चाहिए।


बता दें कि शनिवार को एक माह के रमजान के बाद पूरे देश के साथ प्रदेश में हर्ष और उल्लास के साथ ईद मनाई गई। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी एक दूसरे के यहां जाकर ईद की खुशियों को बांटा।