महाठग सिपाही का पिता भी गिरफ्तार, डीएसपी से लेकर थानेदार तक को 4 करोड़ का चूना लगाया

महाठग सिपाही का पिता भी गिरफ्तार, डीएसपी से लेकर थानेदार तक को 4 करोड़ का चूना लगाया

BHAGALPUR : जिले के 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों से तकरीबन चार करोड़ की ठगी करने वाले महाठग के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ठगी करने वाले भिखारी सिंह का बेटा बिहार पुलिस में सिपाही है. सिपाही सुनील कुमार ने अब तक दो डीएसपी और तीन थानेदारों को भी चूना लगाया है लेकिन इनमें से किसी ने भी उसके खिलाफ केस दर्ज नहीं किया. आखिरकार जब मामला बहुत बढ़ा तो सिपाही सुनील सिंह और उसके परिजनों के खिलाफ भागलपुर के इशाकचक थाने में तीन अलग-अलग केस दर्ज किए गए. केस करने वाले सभी पुलिसकर्मी हैं.


मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले में पदस्थापित दो DSP और तीन थानेदारों को भी सुनील ने लाखों का चूना लगाया था. बदनामी और लाखों रुपए का हिसाब-किताब देने के डर से दोनों डीएसपी और तीनों थानेदार सामने नहीं आए, इस कारण उनका पैसा डूब गया था. 


आपको बता दें कि आरोपी सिपाही सुनील 17 अगस्त 2019 से ही जेल में बंद है. उसने शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर सहयोगी 50 से अधिक पुलिसवालों से चार करोड़ से अधिक की ठगी की थी और गायब हो गया था. इसके बाद सिपाहियों ने अपने वहाट्सएप ग्रुप में सुनील की फोटो लगा कर उसे वांटेड तक घोषित कर दिया था.