ब्रेकिंग न्यूज़

Vande Bharat Express: पटना से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला, चलती ट्रेन में बरसाए पत्थर Bihar Crime : बेखौफ अपराधियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री के मामा को मारी गोली, पुलिस लगातार कर रही छापेमारी Bihar Smart Meter : बकाया बिल के कारण बंद 1.79 लाख मीटर फिर होंगे चालू, मात्र इतने रुपये का रिचार्ज और बन जाएगा काम INDIAN RAILWAY: इस साल शुरू होगी 6 नई ट्रेनें, स्लीपर वंदे भारत और फास्ट पैसेंजर का नाम शामिल Bihar News : प्रदेश में अब सब्जी व्यवसायी भी नहीं हैं सुरक्षित, दिनदहाड़े इतने लाख लूटकर बदमाश फरार IT RAID : हरि लाल मिष्ठान भंडार का मालिक गिरफ्तार, IT रेड में घर से मिली महंगी विदेशी शराब Police encounter: दही गोप हत्या मामले में फरार आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़, इलाके में हड़कंप Bihar News : बीए की छात्रा से हैवानियत, हथियार दिखाकर वर्षों तक हुआ शोषण Bihar Weather: सावधान ! बिहार में आंधी बारिश ऑरेंज अलर्ट, किसानों की बढ़ी टेंशन BIHAR NEWS: हवाई यात्राओं के मामले में भी नई उड़ान भर रहा है बिहार, दो दशक में छह गुना बढ़ी विमानों की आवाजाही, 17 गुना बढ़े यात्री

महाशिवरात्रि और होली में भोजपुरी गानों को लेकर जारी हुई एडवाइजरी, अश्लील गानों पर होगी पैनी नजर

महाशिवरात्रि और होली में भोजपुरी गानों को लेकर जारी हुई एडवाइजरी, अश्लील गानों पर होगी पैनी नजर

17-Feb-2023 12:48 PM

PATNA : हिंदू धर्म में होली पर्व का विशेष महत्व होता है। इसको लेकर कई महीनों से तैयारियां शुरू कर दी जाती है। राज्य से दूरदराज रहने वाले लोग भी इस पर्व का बड़े ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं, इस पर्व में रंगों के साथ-साथ गानों का भी विशेष महत्व होता है। इसमें भी बिहार में विशेष रूप से भोजपुरी गाने का अधिक ही महत्व होता है। इस बीच अब भोजपुरी गाने को बिहार पुलिस बड़ा आदेश पारित किया है। 


बिहार पुलिस ने होली में आने वाले भोजपुरी गाने को लेकर एडवाइजरी जारी किया है। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि कुछ गायकों के द्वारा अपने भोजपुरी गानों में अश्लील अर्थी, जातिसूचक, महिला एवं अनुसूचित जाति की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है।ऐसे गायक अपने गानों में किसी जाति का महिमामंडन करते हैं तो किसी जाति को नीचा दिखाते हैं। इस तरह के गानों से सामाजिक सद्भाव माहौल बिगड़ने की संभावना है। 


इस एडवाइजरी में यह भी स्पष्ट किया गया है कि भोजपुर/ सिवान में ऐसे गानों के कारण 11 फरवरी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सतर्कता प्रतिवेदन भेजा गया था. लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि यह प्रवृत्ति संसीमित होने के बजाय और बढ़ रही हैं. ऐसे भोजपुरी गानों से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने तथा जातियों के बीच विद्वेष फैलाने की संभावना बन रही है। यह एडवाइजरी बिहार पुलिस की विशेष शाखा की एसपी की तरफ से जारी की गई है। इस एडवाइजरी में राज्य के सभी जिला पदाधिकारी और सभी एसएसपी और एसपी को सूचित किया गया है। 


इसमें कहा गया है कि, आगामी पर्व, त्यौहार जैसे महाशिवरात्रि, होली को देखते हुए इस तरह के अश्लील एवं विद्वेष फैलाने वाले गानों के विरुद्ध सतर्कता अपेक्षित है।  इस तरह के गानों के विरुद्ध समाज में तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है। ऐसे गानों तथा सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के अवैधानिक, अमर्यादित, कृत्यों पर निरोधात्मक कार्रवाई आवश्यक है। 


आपको बताते चलें कि, भोजपुरी में इन दिनों लगातार कई ऐसे गाने आ रहे थे, जिसमें अश्लील अर्थी, जातिसूचक, महिला एवं अनुसूचित जाति की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों का प्रयोग काफी तेजी से किया जा रहा था। जिसके बाद अब इसको लेकर खुद बिहार पुलिस ने इन गानों पर पैनी नजर बनाई हुई है।  अब ऐसे गाने को गाने वालों पर नकेल कसने के लिए ही बिहार पुलिस ने यह कदम उठाया है।