महाराष्ट्र MLC चुनाव में I.N.D.I.A को बड़ा झटका, NDA के सभी उम्मीदवार जीते

महाराष्ट्र MLC चुनाव में I.N.D.I.A को बड़ा झटका, NDA के सभी उम्मीदवार जीते

DESK: महाराष्ट्र में MLC चुनाव के नतीजे सामने आ गये हैं। इस चुनाव में NDA ने I.N.D.I.A. को बड़ा झटका दिया है। 11 सीटों पर हुए मतदान में एनडीए ने 9 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। इंडिया गठबंधन के तीन उम्मीदवारों में से दो उम्मीदवार ही जीत हासिल कर पाए हैं। 


कुछ कांग्रेस विधायकों की क्रॉस वोटिंग को इंडिया की हार का कारण बताया जा रहा है। कांग्रेस के 7 से 8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करने की बात सामने आ रही है। बता दें कि 27 जुलाई को विधान परिषद के 11 सदस्य सेवानिवृत हो रहे हैं। इनकी जगह भरने के लिए 11 सीटों पर 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। 


288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में अभी 274 विधायक हैं। इन विधायकों ने आज मतदान में हिस्सा लिया। विधान परिषद के चुनाव के नतीजे चौकाने वाले आए 11 सीटों में भाजपा को 5, शिवसेना शिंदे और एनसीपी अजित पवार गुट को 2-2, शिवसेना (UBT) और कांग्रेस ने 1-1 सीटों पर जीत हासिल की।