महाराष्ट्र में बिहार से लाए गये 59 बच्चों को रेल पुलिस ने छुड़ाया, मदरसा ले जाने की थी तैयारी, पूर्णिया के रहने वाले हैं सभी बच्चे, मौलवी समेत 4 तस्कर गिरफ्तार

महाराष्ट्र में बिहार से लाए गये 59 बच्चों को रेल पुलिस ने छुड़ाया, मदरसा ले जाने की थी तैयारी, पूर्णिया के रहने वाले हैं सभी बच्चे, मौलवी समेत 4 तस्कर गिरफ्तार

DESK: बच्चों की तस्करी का बड़ा मामला महाराष्ट्र में सामने आया है जहां बिहार से ले जाए गये 59 बच्चों को मनमाड और भुसावल रेल पुलिस ने मानव तस्करों से छुड़ाया है। सभी बच्चों की उम्र 5 से 17 साल के बीच है। सभी बच्चों को दानापुर-पुणे एक्सप्रेस से महाराष्ट्र लाया गया था। सभी बच्चे बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले हैं। 


इन बच्चों को सांगली के मदरसे में ले जाने की तैयारी थी। लेकिन इससे पहले रेलवे पुलिस ने बच्चों को मानव तस्करों के चंगूल से छुड़ा लिया। फिलहाल इन बच्चों को जलगांव और नासिक के बाल आश्रय गृह में रखा गया है। 


वही रेल पुलिस ने 4 संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है। बच्चों के परिजनों से संपर्क साधने में पुलिस जुटी है। इन सभी बच्चों को जनरल टिकट पर रिजर्व बोगी में चढ़ाया गया था। जिसकी शिकायत ट्रेन के यात्रियों ने रेल पुलिस से की थी। 


जब पुलिस बोगी में पहुंची तो चारों लोग पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे पुलिस ने धर दबोचा। जिसमें एक मौलवी भी शामिल है। बच्चों से पूछताछ की तब पूरे मामले से पर्दा हटा। गिरफ्तार चार लोगों के खिलाफ मनमाड रेलवे थाने में केस दर्ज कराया गया है।