BHAGALPUR : भागलपुर के नाथनगर के श्वेताम्बर जैन मंदिर में महाराष्ट्र से आए 156 लोग और कबीरपुर के तेरह पंथी जैन मंदिर में महाराष्ट्र के ही 55 लोगों के पहुंचने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि ये सभी यात्री पिछले 1 महीने से देशभर में तीर्थ भ्रमण को निकले थे। जिसमें 156 जैनी श्रद्धालुओं का जत्था चंपानगर नगर स्थित श्वेताम्बर जैन मंदिर में शुक्रवार की रात और 55 श्रद्धालुओं का जत्था तेरह पंथी दिगम्बर जैन मंदिर में बीती रात पहुंचा था। कोरोना वायरस के संक्रमण की खबरों के बीच इन श्रद्धालुओं के पहुंचने से आसपास के क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल है। सूचना पर सीओ राजेश कुमार, ललमटिया ओपी अध्यक्ष ओम प्रकाश दोनों जगहों पर पहुंचे और दूरी बरतते हुए दोनों जगहों के मंदिर प्रबंधन से तीर्थ यात्रियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
इस बाबत मंदिर प्रबंधन एवं ललमटिया ओपी अध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि नाथनगर श्वेताम्बर जैन मंदिर में मौजूद सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के कोहलापुर के हैं, जो जमुई के लछुआड़ होते हुए यहां पहुंचे हैं, जिनकी संख्या 155 बताई गई है। मौके पर मौजूद सीओ और ललमटिया थानाध्यक्ष ने सख्त रूप से श्वेताम्बर जैन मंदिर के मैनेजर को हिदायत दी कि बाहर से आए सभी लोगों की मेडिकल जांच होगी और जांच होने तक सभी मंदिर परिसर के बाहर नहीं जाएंगे और सबको अंदर ही कोरेंटाइन करने के निर्देश दिया। वहीं, तेरहपंथी जैन मंदिर में वहां के प्रबंधन को भी सभी 55 तीर्थ यात्रियों को मेडिकल जांच तक अंदर ही कोरेनटाइन करने का निर्देश दिया।