सियासी संकट की तरफ बढ़ा महाराष्ट्र, राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

सियासी संकट की तरफ बढ़ा महाराष्ट्र, राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी

DELHI : महाराष्ट्र का सियासी संघर्ष अब सियासी संकट की तरफ बढ़ता दिखाई दे रहा है. महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रहे सियासी तकरार के बीच मिल रही खबर के मुताबिर मोदी कैबिनेट ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की अनुशंसा कर दी है.

वहीं खबर के मुताबिक मोदी कैबिनेट के राष्ट्रपति शासन लगाने की अनुशंसा के बीच शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. शिवसेना की मांग है कि बीजेपी को सरकार बनाने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया तो शिवसेना को 24 घंटे का ही क्यों?


बता दें कि किसी भी दल को बहुमत न मिलने के चलते 24 अक्टूबर के बाद से अब तक राज्य में सरकार गठन नहीं हो पाया है. बीजेपी और शिवसेना दोनों को राज्यपाल सरकार बनाने के लिए बुला चुके हैं और उनके चांस खत्म हो गए हैं. आज एनसीपी की बारी है. इससे  पहले ही मोदी कैबिनेट ने राष्ट्रपति शासन पर फैसला ले लिया है और राष्ट्रपति को सिफारिश भेज दी है. इस बीच शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.