सरकारी हॉस्पिटल के ICU में लगी भीषण आग, 10 मरीजों की मौत

सरकारी हॉस्पिटल के ICU में लगी भीषण आग, 10 मरीजों की मौत

DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक जिला हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई है. आगलगी की इस घटना में ICU में भर्ती 10 लोगों की जान चली गई है. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. वहीं, अस्पताल में भर्ती बाकी मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. इस आग की वजह से 13 -14 लोगों के जख्मी होने की खबर है. 


घटना महाराष्ट्र में अहमदनगर के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की है. बताया जा रहा है कि आज सुबह ICU में भीषण आग लग गई, जिससे 10 मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई. जिस दौरान यह आग लगी, उस समय ICU वार्ड में 20 लोग मौजूद थे. ICU में कई मरीज ऐसे भी थे, जो वैंटिलेटर पर थे. हॉस्पिटल के वार्ड बॉय, नर्स और डॉक्टर्स ने सभी मरीजों को सेफ वार्ड में शिफ्ट किया. अहमदनगर के कलेक्टर राजेंद्र भोसले ने घटना की पुष्टि की है.






मिली जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू करने का प्रयास आखिरी चरण में है. मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारी, पुलिसकर्मी और अस्पताल प्रबंधन के लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.