DESK: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का मतदान आज खत्म हो गया. राज्य में कुल 288 सीटें हैं, जिसके लिए आज वोटिंग हुई. अब काउंटिंग का इंतजार है. इस बीच कई एग्जिट पोल भी आये हैं, जिनमें ये भविष्यवाणी की गयी है कि इस राज्य में किस गठबंधन या पार्टी की सरकार बन सकती है. वैसे, पिछले लोकसभा चुनाव से लेकर हरिय़ाणा में हुए विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल ख़ड़ा हुआ है. फिर भी इस बार भी एग्जिट पोल हुए हैं. हम आपको बता रहे हैं कि अलग-अलग एग्जिट पोल में किस गठबंधन या पार्टी को कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं.
Chanakya Strategies एग्जिट पोल
Chanakya Strategies एग्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को 152 से 160 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस की अगुआई वाले महा विकास अघाड़ी को 130 से 138 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 6 से 8 सीटें जाने की उम्मीद है.
MATRIZE का एग्जिट पोल
सर्वे एजेंसी MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी के महायुति को 150-170 सीटें मिल सकती हैं. वहीं महा विकास अघाड़ी को 110 से 130 के बीच सीटें आ सकती हैं. वहीं, अन्य को 8-10 सीटें मिलने का अनुमान है.
P-Marq एग्जिट पोल
सर्वे एजेंसी P-Marq के एग्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन यानि महायुति को 137 से 157 सीट आ सकती है. कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार के गठबंधन को 126 से 146 सीटें मिलने का अनुमान बताया गया है. जबकि अन्य के खाते में 2 से 8 सीटें जाने का अनुमान है.
Peoples Pulse एग्जिट पोल
Peoples Pulse के एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी के महायुति को 150 से 170 सीट मिल सकती है तो महाविकास अघाडी को 110 से 130 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके साथ ही अन्य के खाते में 08 से 10 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है.
बता दें कि भाजपा ने यहां तीन पार्टियों की महायुति बनायी है. इसमें बीजेपी 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं एकनाथ शिन्दे की शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.
उधर, काग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार की पार्टियों के गठबंधन का नाम महाविकास अघाड़ी है. इस गठबंधन में कांग्रेस 101, शिवसेना (यूबीटी) 95 और एनसीपी (शरद पवार) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं. महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) समेत अन्य पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं.