महंगे प्याज पर आगे बढ़ी सियासत, विरोधियों ने पीएम मोदी का पुराना वीडियो ट्वीट कर शुरू की घेरेबंदी, देखें वीडियो

महंगे प्याज पर आगे बढ़ी सियासत, विरोधियों ने पीएम मोदी का पुराना वीडियो ट्वीट कर शुरू की घेरेबंदी, देखें वीडियो

PATNA : प्याज की बढ़ती महंगाई से पूरे देश में हाहाकार मची हुई है. प्याज आज कल महंगा होने के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है. देश भर में कहीं 100 रूपये किलो तो कहीं 80 रुपये किलो प्याज बिक रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. विपक्ष के नेता उस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो में नरेंद्र मोदी चुनावी मंच से यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि "जिन्होंने थाली से प्याज छीन लिया है. ऐसी सल्तनत को पूरे हिंदुस्तान से छीन लेने की जरूरत है."


हिंदुस्तान में अनोखे तरीके से प्याज की महंगाई का विरोध किया जा रहा है. कहीं-कहीं तो प्याज को भगवान मानकर पूजा की जा रही है. फूल माला अर्पित करके और धूप अगरबत्ती दिखाकर लोग इसकी आराधना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर नरेंद्र मोदी का यह वीडियो राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी रीट्वीट किया है.


इस वायरल वीडियो में नरेंद्र मोदी चुनावी प्रचार के दौरान यह कह रहे हैं कि "प्याज भी लॉकर में रखना पड़ेगा, मेहमान आएंगे तो उनको प्याज की सुगंध देकर वापस घर में रख देंगे. भाइयो-बहनों...जो सरकार बिना प्याज के आपके आंसू निकाल देती हो. ऐसी दिल्ली के सरकार के पापों का परिणाम देखिये कि आज हिंदुस्तान का गरीब, जो बेचारा बाजरे की रोटी, मक्के की रोटी, गेहूं की रोटी के साथ प्याज खाकर गुजारा करता था. इस पंजे ने प्याज को भी छीन लिया है. जिन्होंने थाली से प्याज छीन लिया है. ऐसी सल्तनत को पूरे हिंदुस्तान से छीन लेने की जरूरत है." उधर लालू यादव ने भी हास्यास्पद तरीके से प्याज की महंगाई पर तंज कसा. लालू ने ट्वीट कर लिखा कि "मोदी-पासवान-नीतीश राज में फिर...पिअजवा अनार हो गईल बा..."