ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन Patna News: गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा टाइट, 128 सीसीटीवी और 13 वाच टावर से होगी निगरानी Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण वर्षा, IMD का अलर्ट जारी Train News: दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, बुकिंग शुरू; यहां देखें पूरी जानकारी कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम

महंगाई पर बोले बीजेपी मंत्री, हर चीज तो सरकार फ्री में नहीं दे सकती, थोड़ी महंगाई भी स्वीकार करो

1st Bihar Published by: Updated Sun, 31 Oct 2021 08:47:36 PM IST

महंगाई पर बोले बीजेपी मंत्री, हर चीज तो सरकार फ्री में नहीं दे सकती, थोड़ी महंगाई भी स्वीकार करो

- फ़ोटो

DESK: देश में बढ़ती महंगाई से लोग खासे परेशान हैं। इस बड़ी समस्या से आम जनता को राहत अब तक नहीं मिल पा रही है लेकिन नेताओं के अजीबोगरीब बयान सामने जरूर आ रहे हैं। अबकी बार मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री का बयान निकलकर सामने आया है। बीजेपी के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। मंत्री जी कहते हैं कि जब आम आदमी की आमदनी बढ़ी है तो महंगाई भी स्वीकारनी पड़ेगी। हर चीज तो सरकार फ्री में नहीं दे सकती।


एमपी के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे तभी इसी दौरान उनसे महंगाई से जुड़ा सवाल पत्रकारों ने पूछा फिर क्या था मंत्री जी महंगाई को लेकर जो बयान दिए वो आपके सामने है। मंत्री जी ने कहा कि मैं इस पर आपसे प्रैक्टिकली बात करना चाहूंगा। महंगाई बढ़ी है तो क्या आम आदमी की आमदनी नहीं बढ़ी है? अगर आदमनी बढ़ी तो वो हमकों और आपको सबको यह स्वीकार है तो थोड़ी-बहुत महंगाई भी स्वीकार करनी चाहिए।


 हर चीज तो सरकार फ्री में नहीं दे सकती है। सरकार को राजस्व भी इसी से मिलता है। सभी विकास कार्य भी चलते हैं। पब्लिक को समझना चाहिए कि हमारी आमदनी बढ़ रही है तो महंगाई भी स्वीकार करनी चाहिए। मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया आगे कहते है कि आप यह नहीं कह सकते कि 10 साल पहले मुझे 6 हजार तनख्वाह मिलती थी और आज 50 हजार मिल रही है तो आप कहें कि पेट्रोल डीजल की कीमत वही रहे जो 10 साल पहले थी। यह संभव ही नहीं है। 


मंत्री जी को जब बताया गया कि कोरोना महामारी के कारण लोग परेशान रहे और अब महंगाई की समस्या लोगों को झेलनी पड़ रही है। इस पर भी मंत्री ने कहा कि महंगाई कभी वर्तमान दर से नहीं नापी नहीं जाती। यदि कोविड हुआ और कामकाज बंद हो गया तो आपको पिछले 5 साल का आंकड़ा निकालना पड़ेगा।


मंत्री जी कहते हैं मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि किस वर्ग की महंगाई नहीं बढ़ी। क्या जिन कर्मचारियों को 5 हजार मिलती थी उन्हें आज 25-30 हजार नहीं मिल रहे?  क्या व्यापारियों को अधिक मूल्य नहीं मिल रहा? क्या सब्जी पैदा करने वाला का मूल्य नहीं बढ़ा? क्या दूध उत्पादन करने वाला का रेट नहीं बढ़ा। आमदनी तो प्रत्येक वर्ग की बढ़ी है। क्या कांग्रेस सरकार में महंगाई नहीं बढ़ी थी?''