महंगाई को लेकर सरकार पर तेजस्वी का निशाना.. चुनाव के समय वादे करते हैं, बाद में दाम बढ़ाते जाते हैं

महंगाई को लेकर सरकार पर तेजस्वी का निशाना.. चुनाव के समय वादे करते हैं, बाद में दाम बढ़ाते जाते हैं

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महंगाई को लेकर सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई को लेकर हम लोग हमेशा सड़क से लेकर सदन तक आवाज़ उठाते रहते हैं. हर चीज महंगा हो गया है. डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर के हमने पहले भी चिंता जताई है. 


तेजस्वी यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आता है तो पेट्रोल का दाम रोक दिया जाता है और चुनाव खत्म होते ही दामों को बढ़ा दिया जाता है. महंगाई से हर कोई प्रभावित होता है. गैस का दाम हजार रुपये के पार पहुंच गया है. पेट्रोल-डीज़ल 100 के ऊपर चला गया है. बगल के देशों में भी इतना महंगा नहीं है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तेल के दाम इतने नहीं बढ़े हैं.


तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में महंगाई बेरोजगारी इतनी जयादा है. आम आदमी बिलकुल परेशान हो गया है. पता नहीं क्यों सरकार इस पर ध्यान नहीं देती. किसानों को खाद यूरिया नहीं मिल रहा है. पहले इन लोग को महंगाई डायन लगती थी अब महबूबा और भौजाई लग रही है. चुनाव के समय जनता के सामने लुभावने वादे किए जाते हैं लेकिन बाद में महंगाई की मार जनता को झेलनी पड़ती है.


वहीं बिहार में 40 सीटों पर होने वाले विधानपरिषद चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार से सभी लोग नाराज हैं, सदन के पटल पर हमने सारे सबूतों के साथ बोला था यह सरकार नहीं सर्कस है. वहीं बोचहां उप चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि वह जरूर प्रचार करने जायेंगे अपने प्रत्याशी के लिए. साथ ही मुकेश सहनी पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.