बारिश रूकी...लेकिन कम नहीं हो रही परेशानी, महामारी के डर से सहमे लोग

PATNA: राजधानी पटना में बारिश तो थम गई है, लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी कई इलाकों में अब भी पानी भरा हुआ है. राजेंद्र नगर, नाला रोड, दिनकर गोलंबर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीवनगर, गोला रोड, रामकृष्ण नगर, कंकड़बाग कॉलोनी के भीतरी इलाकों में अभी भी स्थिति भयावह बनी हुई है. इन इलाकों में अभी भी भारी जल जमाव है.


राजेंद्र नगर के आसपास के इलाकों में जलजमाव की स्थिति पहले जैसी ही बनी हुई है. रोड नंबर 1, 2, 1 D, 3, 4 समेत कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. वहीं कई इलाकों में छाती तक पानी भरा हुआ है. पानी में कई जानवर मरे पड़े हैं, लिहाजा बदबू के साथ महामारी फैलने के डर से लोग सहमे हुए हैं. 


वहीं लोगों को महामारी से बचाने के लिए राज्य सरकार ने 75 टीमें गठित की हैं. ये टीम गलियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रही है. लेकिन अभी भी कई इलाके ऐसे हैं जहां ब्लीचिंग पाउडर और डीडीटी का छिड़काव शुरू नहीं हो सका है. लिहाजा लोगों में प्रशासन और सरकार के खिलाफ गुस्सा है.