1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Wed, 13 Nov 2019 07:35:10 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : वामदलों के साथ मिलकर महागठबंधन का धरना प्रदर्शन आज आयोजित है। एनडीए सरकार की नीतियों के खिलाफ आज विपक्षी दलों ने राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन बुलाया है। निशाना एनडीए सरकार पर होगा लेकिन सबकी नजरें महागठबंधन में एकजुटता पर टिकी होंगी। रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज के धरना प्रदर्शन के लिए पहल की है। उन्होंने महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों के अलावा वामदलों को भी इस प्रदर्शन में शामिल किया है।
शुरुआती दौर में धरना प्रदर्शन के इस कार्यक्रम से आरजेडी और कांग्रेस ने कन्नी काट ली थी लेकिन कुशवाहा की पहल के बाद अब सभी घटक दल आज के इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने अपनी पार्टी के जिलाध्यक्षों को आज के इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने का निर्देश दिया है। वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश साहनी और उनके तमाम कार्यकर्ता राज्यस्तरीय धरना कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं महागठबंधन से नाराज चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी आज के धरना कार्यक्रम में शामिल होने पर कुशवाहा को सहमति दे दी है।
धरना प्रदर्शन के जरिए विपक्षी दल एनडीए सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे लेकिन इस बात पर सब की नजर होगी कि विपक्षी दलों के कौन से बड़े चेहरे आज के धरना प्रदर्शन में शामिल होते हैं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की गैर मौजूदगी में आरजेडी का नेतृत्व कौन करेगा अभी देखना है दिलचस्प होगा।