माहे रमज़ान का चांद आया नज़र, बुधवार को रमज़ान का पहला रोज़ा

 माहे रमज़ान का चांद आया नज़र, बुधवार को रमज़ान का पहला रोज़ा

MUNGER : रहमतों का महीना रमज़ान का चांद आज मुंगेर सहित देश के अलग अलग जगहों पर देखा गया. चांद नज़र आने के बाद बुधवार को रमज़ान का पहला रोज़ा शुरू होगा. अल्लाह की नियामतों में एक रमज़ान का चांद नज़र आते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी है.


"इस माह में मुसलमान 30 दिन रोज़ा रखते हैं. वहीं रोज़े के साथ नमाज़, कुरान शरीफ की तिलावत और तरावीह पढ़ना शुरू कर दिया जाता है. इस मुकद्दस मौके पर मुंगेर स्थित ख़ानक़ाह रहमानी के सज्जादा नशीं ने पूरे आवाम को मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि इस माह की फ़ज़ीलत पूरे साल के आम दिनों से अलग है. लोग इस माह में पूरे ईमान के साथ रोज़ा रखें, कुरान की तिलावत और नमाज़ पढ़ें. अल्लाह रमज़ान के माह में लोगों के उनके गुनाहों की माफी मांगने की दावत देते हैं."



उन्होंने कहा कि "अभी मुल्क़ सहित पूरी दुनिया पर कोरोना नामक वाइरस का काला साया है. ऐसे वक्त में हम सब अल्लाह से दुआ करें कि अल्लाह पाक उनके रोज़े को कुबूल फरमाते हुए सारी दुनिया को कोरोना वायरस से निजात दें. सज्जादा नशीं ख़ानक़ाह रहमानी ने कहा कि इस माह में लोग रोज़ा को पूरे एहतमाम और एहतराम से गुज़ारें. रमज़ान के रोज़ों का पूरा हक़ अदा करना. कुरान मज़ीद की तिलावत करते हुए पूरी दुनिया के लिए दुआ करें. अल्लाह हम सभी के रोज़ों को कुबूल फरमाएं."