DESK: बिहार के एक कलाकार की बुरी तरह से बेइज्जती की गई है. इस कलाकार की गर्लफ्रेंड ने उसे चप्पलों से पीटा है. गुस्से से आगबबूला हुई एक्टर की गर्लफ्रेंड ने चप्पल फेंक पर मारा है.
टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियैलिटी शो बिग बॉस में आए दिन लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं. आरा के रहने वाले एक्टर विशाल आदित्य सिंह शो में कमाल कर रहे हैं. हालांकि शो में कंफ्यूज्ड रहने का टैग भी उन्हें दिया गया है. बिग बॉस के घर में विशाल आदित्य सिंह के साथ उनकी गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली भी हैं. बिग बॉस के घर में मधुरिमा और विशाल के बीच अक्सर लड़ाई होते रहती है.
बिग बॉस के एक एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें मधुरिमा..विशाल को चप्पलों से मारती दिख रही हैं. एक दृश्य में मधुरिमा और विशाल बुरी तरह से लड़ते दिख रहे हैं. मधुरिमा विशाल को छोटू कहकर बुलाती हैं और चाय लाने के लिए कहती हैं. इस पर विशाल मना कर देता है, जिसके बाद मधुरिमा विशाल को चप्पलों से पिटती हैं. जिसके बाद बिग बॉस कंफेशन रूम में दोनों को बुलाते हैं. जहां विशाल कहते हैं कि अब बहुत हो गया, या तो घर में वो रहेंगे या फिर मधुरिमा. बिग बॉस दोनों की बात सुनने के बाद उन्हें आखिरी मौका देते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि आप दोनों को तय करना है कि एक साथ कैसे शांति से घर में रहना है.
इससे पहले बिग बॉस के एक एपिसोड में मधुरिमा को रश्मि देसाई और असीम रियाज से विशाल के बारे में बात करते देखा गया. उस समय विशाल भी वहां मौजूद थे. दरअसल, विशाल रश्मि से कहते हैं कि वो बिहार से दहेज खत्म करवाना चाहते हैं. विशाल की इसी बात पर मधुरिमा उनपर ताना मारते हुए कहती हैं कि 'पहले अपनी गर्लफ्रेंड से मालदीव घूमने के लिए पैसे लेना बंद करो.' विशाल के बारे में बात करते हुए मधुरिमा ने बताया कि जब भी वो दोनों कहीं बाहर घूमने जाते थे तो बिल देने के वक्त विशाल वॉशरूम चले जाते थे और बिल हमेशा मधुरिमा को ही देना पड़ता था.