मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालने से डर गए नीतीश, JDU के मंत्रियों को रिपीट करने की वजह जानिए

मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालने से डर गए नीतीश, JDU के मंत्रियों को रिपीट करने की वजह जानिए

PATNA : आज सुबह 11:30 बजे नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. विस्तार को लेकर बीती रात यह खबर सामने आ गई कि जनता दल यूनाइटेड के सभी पुराने मंत्रियों को वापस मंत्री बनाया जा रहा है. पहले यह चर्चा हो रही थी कि नीतीश कुमार क्या मिनट में अपनी पार्टी से चेहरों का बदलाव कर सकते हैं, लेकिन आखिरकार नीतीश कुमार ने पुराने मंत्रियों पर ही भरोसा जताया. पुराने मंत्रियों को कैबिनेट में रिपीट किए जाने को लेकर सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट में नहीं बदलाव कर मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालने से परहेज किया है. नए चेहरों को कैबिनेट में जगह दी जाती तो दूसरे विधायकों की भी महत्वाकांक्षा बढ़ती और नीतीश कुमार पुराने चेहरों को रिपीट कर यह मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं कि फिलहाल इन्हीं मंत्रियों को कामकाज के आधार पर कंटिन्यू रखा गया है.



पुराने मंत्रियों को रिपीट कर नीतीश कुमार ने किसी विवाद को पैदा होने से रोकने की कोशिश की है, लेकिन इसके बावजूद मंत्रिपरिषद में एडजस्टमेंट को लेकर उम्मीद पाले बैठे जेडीयू के कई विधायकों और नेताओं को निराशा हाथ लगी है. चर्चा यह है कि जेडीयू के अंदर पुराने मंत्रियों को फिर से मंत्री बनाए जाने के कारण नाराजगी भी है. लेकिन मौके की नजाकत देखकर कोई अपनी जुबान नहीं खोलना चाहता. आने वाले वक्त में नीतीश कुमार का यह फैसला उनके लिए संकट का सबब भी बन सकता है. खास तौर पर विधान परिषद से आने वाले नेताओं को जिस तरह कैबिनेट में रिपीट किया गया है उसे लेकर नाराजगी बढ़ सकती है.



जनता दल यूनाइटेड की तरफ से मंत्रिमंडल विस्तार में जो चेहरे फाइनल किए गए हैं, इसकी जानकारी सामने आने के बाद बीजेपी भी खुश नजर आ रही है. भारतीय जनता पार्टी यह उम्मीद पाले बैठी है कि जेडीयू में अगर नाराजगी बढ़ी तो बिहार में बड़ा सियासी खेल करने में उसे मदद मिलेगी. जनता दल यूनाइटेड के पुराने चेहरों को रिपीट किए जाने से बीजेपी को जेडीयू में नाराजगी की उम्मीद बढ़ गई है. बीजेपी के नेताओं ने इस पूरे प्रकरण पर अपनी नजर आई हुई है. आज दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार की स्थिति पर प्रदेश के नेताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय नेताओं की मौजूदगी में चर्चा करने वाले हैं.