Madhubani News: पूजा देखने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या, मर्डर की वजह तलाश रही पुलिस

Madhubani News: पूजा देखने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या, मर्डर की वजह तलाश रही पुलिस

MADHUBANI: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन अपराधी मासूम लोगों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला मधुबनी से सामने आया है, जहां बदमाशों ने नाबालिग लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना हरलाखी थाना क्षेत्र के उम़गांव की है।


मृतक की पहचान उम़गांव निवासी सहदेव गुप्ता के 14 साल के बेटे इंदल गुप्ता के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इंदर खाना खाने के बाद घर से इंद्र पूजा देखने के लिए निकला था। इसी दौरान पड़ोस के ही एक व्यक्ति के छत पर किसी ने गोली मार दी और फरार हो गया।


गंभीर रूप से घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए उसे उम़गांव पीएचसी में ले गए, जहां से उसे मधुबनी रेफर कर दिया गया लेकिन तबतक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।

रिपोर्ट- कुमार गौरव