गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: Updated Tue, 06 Apr 2021 03:24:32 PM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI : बिहार के मधुबनी हत्याकांड के बाद बिहार में सियासत भी उफान पर है. पश्चिम बंगाल के चुनावी दौरे से लौटने के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मधुबनी नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे हैं. तेजस्वी यादव ने मधुबनी के एसपी और डीएसपी को तत्काल हटाने की मांग की है. तेजस्वी ने कहा कि जब तक ये दोनों अधिकारी मधुबनी में टिके रहेंगे. इस मामले की निष्पक्ष जांच संभव नहीं है. क्योंकि रक्षक ही रावण बने बैठे हैं.
मंगलवार को मधुबनी पहुंचे तेजस्वी यादव ने महमदपुर गांव जाकर मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और उन्होंने न्याय दिलाने का भरोसा दिया. तेजस्वी ने कहा कि होली के दिन रावण सेना नाम से संगठन चलाने वालों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. इसके पीछे प्रवीण नाम का एक गुंडा है. जिसके खिलाफ कई मामले सामने आये हैं लेकिन उसका सांठगांठ सीएम नीतीश के अधिकारियों के साथ है. वह अफसरों के साथ उठता-बैठता है.
तेजस्वी ने कहा कि घटना के दिन मृतकों के परिजनों ने एसपी को फोन कर इसकी सूचना दी. लेकिन कोई भी पुलिसवाला नहीं पहुंचा. एक ही घर की तीन-तीन महिलाएं विधवा हो गईं. लेकिन किसी भी पुलिसवाले ने साथ नहीं दिया. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने डीजीपी से बात की. लेकिन लोगों को एक बात समझनी चाहिए कि जब तक एसपी और डीएसपी को हटाया नहीं जायेगा तब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा.
गौरतलब हो कि मधुबनी कांड के बाद विपक्ष खासतौर पर आरजेडी नीतीश सरकार पर लगातार तीखे हमले कर रही है. मंगलवार को तेजस्वी ने मधुबनी कांड को लेकर ट्वीट भी किया और बिहार सरकार के साथ पुलिस को भी घेरा है. यहां तक की तेजस्वी ने नीतीश सरकार की तुलना राक्षस राज से कर दी. उन्होंने कहा कि बिहार में रावण सेना नाम से संगठन चल रहा है. बिहार में अब राक्षस राज आ गया है.
आपको बता दें कि मधुबनी के बेनीपट्टी थाने के महम्मदपुर गांव में होली के दिन 5 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. SP डॉ. सत्यप्रकाश ने सोमवार को कहा कि घटना के बाद फॉरेंसिक टीम के नहीं पहुंचने के बाद उन्होंने स्थानीय स्तर पर घटनास्थल पर मौजूद सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर जांच के लिए लैब में भेज दिया है, जहां से अभी रिपोर्ट नहीं आई है.
उधर नामजद अभियुक्तों की खोज में पुलिस टीम संभावित स्थलों पर छापेमारी कर रही है. प्रशासन की मौजूदगी में घटना के मुख्य अभियुक्त प्रवीन झा और नवीन झा के घर कुर्की-जब्ती हो चुकी है. शेष आठ अभियुक्तों के घर पर नोटिस चिपका दी गई है. आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने मधुबनी के डीएसपी के साथ इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त प्रवीन झा की कई तस्वीरों को मीडिया के सामने रखा. उन्होंने बताया कि इस तस्वीर में मधुबनी के एसडीओ भी हैं. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिरकार पीड़ित परिवार को न्याय कैसे मिलेगा. सीएम नीतीश बताएं कि क्या यही न्याय के साथ विकास है.