MADHUBANI : निगरानी की टीम ने घूसखोर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. मधुबनी जिले में 55 हजार रुपये घूस लेते हुए इस रिश्वतखोर इंजीनियर को रंगेहाथ दबोचा गया है. मुखिया की शिकायत पर इस घूसखोर इंजीनियर की गिरफ़्तारी हुई है. निगरानी की टीम आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
मामला मधुबनी जिले के पंडौल प्रखंड का है, जहां सरिसबपाही पश्चिमी में तैनात मनरेगा जूनियर इंजीनियर को निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोचा है. बताया जा रहा है कि इंजीनियर 55 हजार रुपये घूस ले रहा था. इस दौरान निगरानी की टीम ने धावा बोलकर उसे अरेस्ट कर लिया. जेई की गिरफ्तारी मधुबनी शहर के कोतवाली चौक स्थित आवास से हुई.
गिरफ्तार जेई दरभंगा जिले के केवटी के रहने वाले हैं. वे पिछले करीब 2 साल से मधुबनी जिले के पंडौल में पोस्टेड था. गिरफ्तारी के बाद टीम उन्हें पूछताछ के लिए पटना स्थित निगरानी थाना लेकर आई है. जानकारी मिली है कि सरिसबपाही पश्चिमी मुखिया रामबहादुर चौधरी ने निगरानी विभाग में आरोपी इंजीनियर के खिलाफ शकायत की थी. जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है.