मधुबनी में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस ने दो युवकों को दबोचा

मधुबनी में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, पुलिस ने दो युवकों को दबोचा

MADHUBANI : बिहार के मधुबनी जिले से एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि वह अपने घर के बाहर नहाने गई थी तभी गांव के ही एक युवक ने उसे अकेली देखकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पीड़िता ने जब हंगामा किया तो वहां परिवार के बाकी लोग पहुंच गए. पीड़िता के परिवार वालों को देखकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. 


घटना मधुबनी जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. परिजनों ने बताया कि वे लोग घर के अंदर थे. बाहर में चापाकल के पास बच्ची स्नान कर रही थी. इस दौरान ही गांव का युवक पहुंच गया और छेड़खानी करने लगा. पीड़िता ने जब हंगामा किया तो वे मौके पर पहुंचे लेकिन परिजनों को बाहर आता देखकर युवक फरार हो गया. परिजनों ने लौकहा थाने में आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.


वहीं घटना के संबंध में लौकहा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पीड़िता के परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन में दो लोगों के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मो. सद्दाम और मो. मुर्तुजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.