मधुबनी में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर SSB की बड़ी कार्रवाई : अवैध भारतीय और नेपाली करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार

मधुबनी में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर SSB की बड़ी कार्रवाई : अवैध भारतीय और नेपाली करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार

MADHUBANI : मधुबनी में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात SSB की 48वीं बटालियन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसबी ने इंडियन और नेपाली करेंसी के साथ एक व्यक्ति को दबोचा है। जिसके पास से  3 लाख, 3 हजार, 248 अवैध इंडियन करेंसी और 1365 नेपाली करेंसी बरामद किया गया है। साथ ही एक बाइक भी जब्त की गई है। 


मधुबनी में इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास बासोपट्टी थानाक्षेत्र के महिनतपुर गांव से युवक को एसएसबी ने पकड़ा है। युवक की पहचान देवधा थानाक्षेत्र के उसराही गांव निवासी 47 वर्षीय कमरूल के रुप में हुई है। 


SSB के जवानों ने युवक को बासोपट्टी थाने के हवाले कर दिया है। वहीं उसके पास से बरामद करेंसी भी पुलिस को सौंप दी गई है। फिलहाल बासोपट्टी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।